Entertainment Top 5 News: एंटरटेनमेंट टॉप 5 (Entertainment Top 5) के जरिए जानिए बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी समेत पूरे मनोरंजन जगत की जरूरी खबरें. मनोरंजन जगत में शनिवार के दिन ऐसा काफी कुछ रहा, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. अजय देवनग (Ajay Devgn) की साली और काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी और अन्य रस्मों की डिटेल भी सामने आ गई है. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी भी एंजॉय की और अब उनकी शादी की सभी रस्मों की डेट का भी खुलासा हो गया है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी