'Fukrey 3' Shooting Start: वरुण शर्मा (Varun Shrama) ने आज अपने सोशल मीडिया पर, इसकी तीसरी किस्त 'फुकरे 3' फ्लोर पर जाने की घोषणा करते हुए लिखा, 'शूरू हो गयी!!!'. जब से घोषणा हुई थी, इसने दर्शकों और विशेष रूप से 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी थी. बता दें, 'फुकरे' फ्रेंचाइजी में चूचे का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने अब तक जिस क्यूटनेस के साथ काम किया है वह तारीफ के काबिल है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी