India's Got Talent: शो के एक कंटेस्टेंट मैजिशियन बीएस रेड्डी शो की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की लंबाई को छोटा करते हुए नजर आ रहे हैं. रेड्डी ने 5 फीट 7 इंज की शिल्पा को 1 फीट का बना दिया. इस वीडियो को चैनल ने जब अपने यू्ट्यूब चैनल पर अपलोड किया तो लोगों के होश उड़ गए. बीएस रेड्डी ने जरूर इस एपिसोड में मैजिक दिखाया हो, लेकिन उनके इस मैजिक ट्रिक को पकड़ पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी