रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने मोहम्मद रफी के गाने 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' पर लिप सिंक करते हुए एक वीडियो (Remo D'Souza Video) शेयर किया है. कोरियोग्राफर ने बताया कि उनकी स्किन के कलर की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था. उन्होंने बताया कि उन्हें 'कालिया' और 'कालू' कहकर लोग बुलाते थे. बता दें कि रेमो 11 साल बाद डांस रियलिटी शो 'डीआईडी ​​लिटिल मास्टर्स सीजन 5' में वापसी कर रहे हैं. 'डीआईडी ​​लिटिल मास्टर्स सीजन 5' जी टीवी पर 12 मार्च से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे से दिखाया जाएगा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post