Exclusive Interview With Purab Kohli: 'द लंदन फाइल्स' में पूरब कोहली 'अमर रॉय' नाम के एक व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इस किरदार पर उनका कहना है, 'मिस्टर रॉय मीडिया से जुड़ा एक व्यक्ति है, साथ ही एक बेटी का पिता भी है. कुछ डार्क हिस्ट्री भी है उसका, जो वह छुपाना चाहता है, क्योंकि उसे डर है कि अगर वो सामने आ जाएगा तो पूरा एंपायर जो उसने बनाया हुआ है, वो गिर जाएगा. मिस्टर रॉय का ग्राफ बड़ा अच्छा है.'

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post