सायली कांबले (Sayli Kamble) 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) से मशहूर हुई थीं. उन्होंने आज अपने ब्वॉयफ्रेंड धवल से पारंपरिक मराठी स्टाइल में शादी की. धवल 'इंडियन आइडल' के समय से सायली के साथ रहे हैं. बता दें कि सायली ने मंगतेर और पिता के प्रेरित करने पर 'इंडियन आइडल 12' का ऑडिशन दिया था.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी