कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के नए गाने 'बूहे बारियां' के रिलीज होने के बाद पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने उन पर गाना चुराने का आरोप लगाया है. सिंगर हदीका कियानी ने उन्हें लीगल एक्शन की धमकी भी दी है. अब कनिका कपूर ने इन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है. सिंगर का कहना है कि चीजों को प्यार से साधने की जरूरत है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी