अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें वे अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल (Mahikaa Rampal) के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज किसी डांस क्लब की लग रही हैं. खबरों की मानें तो स्टार किड ने रविवार की रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. पार्टी में न्यासा और माहिका के अलावा उनके दोस्त गरीशा गुप्ता और ओरहन अवतरमणी भी थे.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी