Bullet Train Movie Review in Hindi: डेविच लीच (David Leitch) के निर्देशन में बनी फिल्म 'बुलेट ट्रेन' की कहानी इसकी रफ्तार के आगे ही पस्त हो जाती है. फिल्म में भरपूर खून-खराबा दिखाया गया है, जो कमजोर दिलवालों के लिए नहीं है. फिल्म में ऐसे-ऐसे कातिल हैं जो एक इशारे में दुश्मन का सिर कलम करने के लिए तैयार दिखते हैं. फिल्म का एक्शन दर्शकों में कोई भाव पैदा नहीं करता. फिल्म में ब्रैड पिट, जोएई किंग, आरॉन टेलर जॉनसन, सैंड्रा बुलक जैसे कलाकार हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post