'मन की आवाज प्रतिज्ञा' सीरियल से शोहरत बटोरने वाली पूजा गौर टीवी पर एक संस्कारी बहू के अवतार में नजर आती हैं. प्रतिज्ञा समेत टीवी के कई सीरिल्य में साड़ी के साथ भारतीय नारी के अंदाज को पेश करने वाली पूजा इन दिनों श्रीलंका में छुट्टियां मना रही है. पूजा ने बीच पर लहरों के साथ मस्ती करती हुई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. पूजा गौर ने श्रीलंका से अपने ग्लैमर अंदाज को फैन्स के साथ शेयर किया है. पूजा बिकनी पहनकर लहरों के मजे लेते नजर आ रही हैं. फैन्स को भी पूजा की फोटो जमकर पसंद आईं हैं. फैन्स ने पूजा के लुक की काफी तारीफ की है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी