मर्लिन मुनरो की बायोपिक 'ब्लान्डे' (Blonde) नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से ही चर्चा में है। इस फिल्म में एना डी अरमास लीड रोल में है. इस फिल्म ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में काफी वाहवाही लूटी थी. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) स्टारर रोम कॉम प्लान ए प्लान बी भी नेटफ्लिक्स पर आ गई है, जिसमें उन्हें विपरीत विश्वास वाले लोगों के रूप में दिखाया गया है जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ प्यार में पड़ जाते हैं।

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post