'इंडियन आइडल' (Indian Idol) टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. इसके अबतक 13 सीजन आ चुके हैं. अपने विनर और रनरअप को लेकर शो कई विवादों में घिर चुका है. यह विवाद इसके पहसे सीजन के विनर से ही शुरू हुआ. शो के मेकर्स और जजों पर पक्षपात करने का आरोप लगता रहा है. पहले सीजन में अभिजीत सावंत विनर थे, जबकि ऑडियंस का मानना था कि शो के विजेता अमित साना होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post