साल 1989 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की रोमांटिक लव ट्रायंगल वाली फिल्म 'चांदनी' को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में चांदनी का किरदार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने निभाया था. फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. अगर यह फिल्म फ्लॉप हो जाती तो शायद यशराज फिल्म्स हमेशा के लिए बंद हो जाता लेकिन फिल्म ने इतिहास रच दिया था.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी