हेमा मालिनी और प्रकाश कौर दोनों सौतन हैं. दोनों के बीच मनभेद भी निश्चत तौर पर होंगे, लेकिन कभी दोनों ये जगजाहिर खुले तौर पर नहीं किए. आप ये जानकर हैरान होंगे कि शादी के 43 साल बीत जाने के बाद भी हेमा आज तक धर्मेंद्र के पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर कदम तक नहीं रखा है. लेकिन उनकी बेटी ने ये परंपरा तोड़ी और अपनी सौतली मां से जा मिली.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी