हबीब तनवीर भारत के उन गिने-चुने निर्देशकों में से थे, जिन्होंने पश्चिमी और भारतीय नाट्य परंपराओं और रंग-शैलियों के पारस्परिक मेल-जोल से अपनी एक निजी शैली तैयार की और लगातार एक के बाद एक कई सुप्रसिद्ध और महत्त्वपूर्ण प्रस्तुतियां करके उस शैली को केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी उतना ही लोकप्रिय बनाया. ऐसे विशिष्ठ रंग व्यक्तित्व हबीब तनवीर का यह जन्म शताब्दी वर्ष है. 8 जून को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहें है प्रसिद्ध नाट्यकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक देवेंद्र राज अंकुर.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी
Previous Post Next Post