Karisma Kapoor and Raj Kapoor : करिश्मा कपूर, राज कपूर की सबसे बड़ी पोती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के जन्म के वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई थी. बबीता जब करिश्मा कपूर के जन्म देने वाली थी, तब ब्रीच कैंडी अस्पताल में पूरा कपूर खानदान मौजूद था, लेकिन राज कपूर गायब थे. दरअसल, राज कपूर ने बहू बबीता के सामने अनोखी शर्त रख दी थी. अगर वह शर्त पूरी नहीं होती, तो वे न अपनी बहू बबीता और न ही अपनी पोती करिश्मा कपूर को देखने अस्पताल पहुंचते. बबीता ने भगवान का शुक्र जताया कि वह शर्त पूरी हो पाई.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News