Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan : जया बच्चन ने अचानक अमिताभ बच्चन से शादी करने का फैसला किया था. अफवाहें थीं कि एक्ट्रेस के पिता तरुण कुमार भादुड़ी उनकी शादी से नाराज थे. विरोधियों ने तब अमिताभ बच्चन को नीचा दिखाने की खूब कोशिश की थी. सीक्रेट वेडिंग की जिम्मेदारी जिस पुजारी को दी गई थी, वह भी नहीं चाहता था कि जया भादुड़ी की अमिताभ बच्चन से शादी हो. उन्हें बिग बी की जाति से आपत्ति थी. इस पूरे किस्से का खुलासा जया भादुड़ी के पिता ने एक आर्टिकल में किया था.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News