Praveen Hingonia Movie Navras Katha Collage : प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म 'नवरस कथा कोलाज' अपने अनोखे कॉन्टेंट और कहानी के चलते चर्चा में बनी हुई है. प्रवीण हिंगोनिया ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसमें एक्टिंग भी है. उन्होंने फिल्म के प्रचार के लिए रोड शो किया, जिसका उन्हें अच्छा परिणाम भी मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News