Sanjana Pandey Movies: भोजपुरी फिल्मों की टीआरपी क्वीन संजना पाण्डेय का जलवा आज भी टीवी स्क्रीन पर कायम है. फिल्म 'हर घर की कहानी' की जबरदस्त कामयाबी के बाद एक्ट्रेस लोग के जेहन में घर कर गई थीं. उन्होंने दीपावली पूजा में एक बार फिर से छप्पर फाड़ टीआरपी गेन करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. संजना पाण्डेय स्टारर फिल्म 'मईया अइली मोरे अंगना' ने दीपावली और छठ पूजा पर शानदार सफलता अर्जित करते हुए टीवी टीआरपी के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News