MTV Hustle 4 Winner: रैपर लैश्करी ने शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, जबकि रागा रेजर्स की सियाही ने 'ओजी हसलर' का खिताब जीता. फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल को और भी रोमांचक बना दिया.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News
Previous Post Next Post