Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Row: दिलजीत दोसांझ ने अपने चंडीगढ़ कंसर्ट में वह गाने गाए, जिन्हें गाने से उन्हें रोका गया था. सिंगर से कहा गया था कि वे 'पटियाला पैग', 'केस', '5 तारा' जैसे पॉपुलर गाने न गाएं, लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल की बात को नजरअंदाज करते हुए यह गाने गाए. उन्होंने 'पुष्पा भाऊ' के अंदाज में कहा कि जब साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा?

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News
Previous Post Next Post