नई दिल्ली: उर्फी जावेद को दुनिया कुछ भी कहे, लेकिन वे वहीं करती हैं, जो उनका दिल करता है. उन्होंने अब अपनी क्रिएटिवी दिखाते हुए ऐसा आउटफिट डिजाइन करवाया, जिसे देखकर लगता है मानो उनके शरीर से ड्रैगन लिपटा हुआ है. वे कहते हैं, मैं अच्छे इरादे से आउटफिट बनाने वाले लोगों को टैग करती हूं, सहयोग में कोई कमी नहीं छोड़ती. मैं हर चीज का प्राइज पे करती हूं.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News