Salman Khan Movie: सलमान खान ने अपने करियर में 'सूर्यवंशी', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी महाबकवास फिल्में की हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म इनसे भी बड़ी डिजास्टर थी. फिल्म को बनाने में 19 करोड़ रुपये खर्च किए, मगर कमाई से फिल्म अपनी गुल्लक भी नहीं भर पाई. डायरेक्टर के करियर पर इतना बुरा असर पड़ा कि उन्होंने फिल्ममेकिंग ही छोड़ दी और हीरोइन ने बॉलीवुड से संन्यास ही ले लिया.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News