Madhuri Dixit on Rasha Thadani: साल 1988 की फिल्म 'तेजाब' से माधुरी दीक्षित को असली पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. खासतौर पर इस फिल्म के गाने एक दो तीन में तो माधुरी का डांस देख लोग दीवाने हो गए थे. इसी गाने पर माधुरी दीक्षित इस फेमस स्टारकिड का डांस देखना चाहती हैं.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News