प्रतीक सहजपाल (Pratik Sahajpal) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'भाई मैं क्या बोलूं, मैं एक मेहनती इंसान हूं, जो लोगों को ऊपर उठाने में विश्वास रखता है. कर दो मुझे ओवरशैडो, अपनी किस्मत और मेहनत का हकदार तो मैं ही रहूंगा न.' प्रतीक के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कशिका ने लिखा- 'इसलिए मेरे सीन कटवा दिए कल रात को और अपने बढ़वा लिए." काशिका ने कहा कि 'प्रतीक ने स्टूडियो में उनके सीन्स कटवाने के लिए पैसे दिए हैं'.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी